प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के केवटी शाखा द्वारा आज 89 शिव त्रिमूर्ति शिवजयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में केवटी के स्थानीय विधायक श्री मुरारी मोहन झा जी ने शुभकामनाएं देते हुए कहे की ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय देश की अनेक शाखाओं के द्वारा लोगों का मानसिक व वैचारिक परिवर्तन कर रही है। लोगों को जीवन जीने की कला सीखा कर परमात्मा शिव के नजदीक लाकर समाज और देश में सुख शांति फैला रहे हैं। अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की अध्यक्षा दरभंगा जिला ब्रह्माकुमारी की प्रमुख आरती बहन जी ने कहे की आज से 89 वर्ष पहले ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थापना हुई। तब से शिव जयंती महोत्सव मनाए जा रहे हैं ।उन्होंने आगे कहे की स्वयं परमपिता परमात्मा शिव बाबा इस धरा धाम पर आकर के फिर से इस दुःख अशांति वाली दुनिया को सुख शांति में बदल रहे हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाई से आग्रह किये कि आप भी यदि ब्रह्माकुमारीज के ज्ञान और मेडिटेशन का लाभ लेंगे तो आपका जीवन भी श्रेष्ठ व पवित्र बनेगा ।वरिष्ठ राजयोगी शिक्षक सुधाकर जी ने अपना अनुभव सुनाते हुए कहे की ब्रह्माकुमारी के ज्ञान ने मेरे जीवन को भी पूरी तरह से परिवर्तन किया और आज मैं स्वयं को बिल्कुल तनाव मुक्त , चिंता मुक्त जीवन जी रहा हूं । उन्होंने आगे कहे कि इस आध्यात्मिक ज्ञान व मेडिटेशन का नित्य अभ्यास करें तो हमारे जीवन में भी बहुत अच्छा परिवर्तन हो सकता है ।संस्था के वरिष्ठ भाई देवेंद्र जी ने अपने सुंदर अनुभव और सुंदर संगीत जन समुदाय को सुनाएं। कार्यक्रम में अपनी शुभकामना पैगंबरपुर पंचायत के मुखिया ,सरपंच जी ने भी अपने विचार रखें। स्थानीय संस्था के भाई राजगीर ,देबू , सुशील अनिल , रामबाबू भाई आदि ने दिल से कार्यक्रम में अपना सहयोग कीए।
मंच संचालन कादिराबाद ब्रह्माकुमारीज की प्रमुख पूजा बहन जी ने की।तत्पश्चात धूमधाम से शिव ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Very soon this site will be famous among all blogging and site-building viewers,
due to it’s good posts
Just want to say your article is as astonishing. The clarity for your post is just cool and that i can think you are a professional on this subject.
Well with your permission let me to clutch your feed to keep up to
date with impending post. Thanks a million and please keep up the gratifying
work.