मोतिहारी में आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे आप देख सकते है कि कैसे एक युवक एक पुलिसकर्मी पर थप्परों की बरसात कर रहा है और आक्रोशित लोग हंगामा कर रहे है ।।सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा ये वीडियो केसरिया के राजपुर बाजार की बताई जा रही है और बताया जा रहा है कि उक्त गाड़ी के ड्राइवर ने परीक्षा देकर लौट रही टेम्पू पर सवार छह लोगों को टक्कर मार दी थी जिसके बाद लोगो ने पुलिस की गाड़ी को घेरकर जमकर हंगामा किया था और पुलिस कर्मी की पिटाई की थी ।।सबसे पहले आप पुलिस की पिटाई का वो लाइव वीडियो देखिये फिर हम आपको आगे की कहानी बताते है।
वीडियो पुलिस की पिटाई लाइव
दरअसल कल शाम केसरिया से इंटर की परीक्षा देकर लौट रही दो छात्रों व चार अन्य लोग केसरिया से एक टेम्पू में सवार होकर लौट रहे थे तभी पीछे से आ रही केसरिया सर्किल इंस्पेक्टर की बोलेरो गाड़ी ने उस टेम्पू में टक्कर मार दी जिससे दोनों छात्राएं सहित अन्य लोग घायल हो गए ।देखते ही देखते वहां सैकड़ो लोगो की भीड़ जमा हो गई ओर लोगों ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया और इसी बीच एक युवक ने एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी जिसका वीडियो वायरल हो गया है । लोगो का आरोप था कि उक्त ड्राइवर शराब के नशे में था और नशे के कारण ही वो गाड़ी को लापरवाही से चला रहा था ।।जिसके बाद लोगो ने ड्राइवर को बंधक बना लिया था ।।घायलों की पहचान भोपतपुर थाना क्षेत्र के अजय राम ,सिसवा खरार के राजू राय ,प्रियम कुमारी ,प्रिया कुमारी व योगेंद्र राउत के रूप में कई गई है ।।
वही मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वहां चकिया एसडीएम शिवानी शुभम ,डीएसपी सक्तयेन्द्र कुमार सिंह सहित कई थाना की टीम पहुंची और मामले की जांच की ।।वही आक्रोशित लोगों ने अधिकारियों को बताया कि इंस्पेक्टर की गाड़ी का ड्राइवर नशे में गाड़ी चला रहा था जिसके बाद उसका मेडिकल टेस्ट करवाया गया जहां अल्कोहल की पुश्टि नही हुई है ऐसा डीएसपी सत्येंद्र सिंह ने जानकारी दी है ।।सुनिये क्या कुछ कहना है चकिया डीएसपी का….
बाइट-सत्येंद्र सिंह-SDPO चकिया
वही इस घटना में एक छात्रा के दांत दूत गया है साथ ही दोनों छात्राएं अन्य लोगो को गम्भीर चोटें आई है।
वही इस घटना के बाद मोतिहारी एसपी ने तत्काल थप्पड़ मारने वाले ब्यक्ति की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है ।।